दक्ष दिव्यांग पुरस्कार वितरण 3 दिसंबर को

देहरादून। जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून हेमलता पाण्डेय ने अवगत कराया है कि 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर वर्ष 2020-2021 हेतु राज्य के दक्ष दिव्यांग पुरस्कार वितरण जनपद स्तर पर किया जाना है। राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11 बजे एनआईसी सभागार में किया जाएगा। मंत्री समाज कल्याण यशपाल आर्य के द्वारा उधमसिंह नगर के एनआईसी सभागार में पुरस्कार वितरण किया जाएगा एवं अन्य समस्त जनपद सम्बन्धित एनआईसी सभागार में सीधे जुड़ेंगे।