देहरादून। विश्व एड्स दिवस पर एच0आई0वी0/एड्स विषय पर जागरूकता हेतु एक राज्य स्तरीय साईकिल रैली का आयोजन गांधी पार्क, देहरादून से शुरू होकर घंटाघर, राजपुर रोड, मसूरी डाईवरजन चैक होते हुए वापस बहल चैक होते हुए गांधी पार्क, देहरादून में समाप्त हुई।
डा0 सरोज नैथानी अपर परियोजना निदेषक, यूसैक्स द्वारा साईकिल रैली का फ्लैग आॅफ किया गया। साईकिल रैली में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग, यूसैक्स एवं टी0एस0यू0 के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा रैली में एन0एस0एस0 उत्तराखण्ड एवं यूथ रेड क्रास सोसाइटी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रतिभागियों को फेसमास्क, टी-शर्ट, रिफ्रेशमेण्ट एवं सर्टिफिकेट वितरित किये गये। उक्त साईकिल रैली में डाॅ0 सुधीर कुमार पाण्डे, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी, देहरादून, अनिल वर्मा, वाईस चेयरमैन, इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी एवं चेयरमैन, यूथ रेडक्रास समिति, देहरादून, डी0आर0 रवि, जिला समन्वयक, एन0एस0एस0, देहरादून एवं उक्त के अतिरिक्त देहरादून में कार्यरत टी0आई0 एन0जी0ओ0, साथी तथा विहान संस्था के प्रतिनिधि भी रैली में मौजूद थे।
एस0बी0टी0सी0 की ब्लड मोबाईल बस के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें डोनर्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एच0आई0वी0/एड्स संक्रमित व्यक्तियों हेतु माह दिसम्बर, 2020 में विष्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में 05 ए0आर0टी0 केन्द्रों से सेवाएं प्रारम्भ की जाएगी। सर्वप्रथम आॅल इण्डिया इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साईसेंज ऋशिकेष, श्री गुरू राम राय इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल, पटेल नगर, देहरादून, राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, रूड़की (हरिद्वार) एवं राजकीय मेडिकल काॅलेज, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल में स्थापित ए0आर0टी0 केन्द्रों का संचालन प्रारम्भ किया गया एवं तदोपरान्त हिमालयन इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साईसेंज (भ्प्भ्ज्द्ध, जौलीग्रांट, देहरादून में ए0आर0टी0 केन्द्र का संचालन प्रारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद देहरादून, हरिद्वार एवं पौड़ी गढ़वाल में कार्यरत समस्त 12 टी0आई0 एन0जी0ओ0 द्वारा एच0आई0वी0/एड्स विशय पर जागरूकता कार्यक्रम किये गये जिनमें आई0ई0सी0 प्रदर्शनी (कैनोपी, बैनर) भी लगायी गयी एवं रक्तदान षिविर का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से टी0आई0 एन0जी0ओ0 द्वारा विभिन्न प्रकार की आई0ई0सी0 सामग्री जनमानस को वितरित की गयी। प्रत्येक एन0जी0ओ0 द्वारा ब्लड ट्रान्सपोर्टेन वैन की सहायता से रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया एवं डोनर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रदेश में कार्यरत विभिन्न ई.एल.एम. इन्डस्ट्रीज़ द्वारा भी एच0आई0वी0/एड्स विशय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रक्तदान षिविर के आयोजन किये गये। उक्त दिवस के दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी रक्तकोशों द्वारा रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।