गौ प्रतिष्ठा महोत्सव की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

-देहरादून की सड़कों पर उतरी पहाड़ की देवडोलियाँ, गौमाता राष्ट्रमाता के लगे नारे

देहरादून। गौक्रान्ति अग्रदूत संत गोपाल मणि महाराज के पावन सानिध्य में देहरादून के रेस कोर्स मैदान में आज से प्रारंभ हुए साथ दिवसीय गौप्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आज देहरादून की सड़कों में हजारों की संख्या में गौ भक्त उमड़े हैं आज पहले दिन रिस्पना पुल स्थित होटल मीनाक्षी गार्डन से शुरू हुई शोभायात्रा में हजारों की संख्या में जन सैलाब जिसमें उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल दमो के साथ गौ माता राष्ट्रमाता के नारे लगेसभी ने एक स्वर में केंद्र की सरकार से मांग की कि गौमाता को अविलंब राष्ट्रमाता का सम्मान दिया जाए। संत गोपाल मणि महाराज जी ने कहा प्रत्येक हिन्दू गाय को माता मानता है जो गाय को माता न माने वह हिन्दू कैसे हो सकता है। सरकार को अविलम्ब गौ को राष्ट्रमाता का सम्मान देना होगा सभी एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना सार्थक होगी। गौ महोत्सव आगामी 25 तारीक तक चलेगा पहाड़ से आयी लगभग 50 प्रतिष्ठित देव डोलियां 25 तारीक तक ही आयोजन स्थल पर रहेगी। इस अवसर पर संत गोपाल मणि महाराज के साथ तमाम संत, शहर के प्रतिष्टित समाजसेवी मनोहर लाल जुयाल बलबीर सिंह पंवार शूरवीर सिंह मतूड़ा पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, गोयन्का स्कूल के मालिक कुलानन्द नौटियाल, डॉ जे यन नौटियाल मीडिया प्रभारी डॉ राम भूषण बिजल्वाण आदि उपस्थित रहे।

Loading