साहस संस्था ने जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की

देहरादून। शास्त्रीनगर स्थित वार्ड नो 49 में साहस संस्था के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन व खाद्य सामग्री के किट का वितरण किया गया। करोना महामारी की दूसरी लहर के चलते हमारी टीम ने यह निश्चय किया की इस क्षेत्र में किसी भी परिवार को मौलिक आवश्यकताओं जैसे खाद्य सामग्री एवं दवाइयों को लेकर किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साहस से जुड़े कार्यकर्ताओं और दाता वर्ग का भी असीम आभार व्यक्त करते हैं जो इस संकट कि घड़ी में आगे आकर निरंतर हमें अपना योगदान दे रहें हैं। हमारा कर्तव्य हैं मिल कर इस करोना महामारी को हराना और देश को जितना।