देहरादून। संविधान दिवस के अवसर पर विधि विभाग, एसआरटी परिसर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नई टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि सहायता केंद्र,विधि विभाग के संयोजक डॉक्टर सुधीर कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया। तत्पश्चात विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए.के. पांडे ने संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है, इसका उद्देश्य क्या है व इसके महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। इसी क्रम में अशोक सैनी, सिविल जज सीनियर डिविजन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नई टिहरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि सभी के द्वारा अपने मूल अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का पालन करना भी आवश्यक है। इसके साथ ही साथ संविधान की उद्देशिका के महत्वों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। कार्यक्रम में विधि विभाग के समस्त शिक्षक और छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।