10 हजार रुपये रिश्वत लेते सिपाही गिरफ्तार

देहरादून। विजिलेंस ने रुड़की में छापा मारकर प्रवर्तन के सिपाही को दस हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। सिपाही के पास बरामद दस्तावेजों की भी जांच चल रही है।
देहरादून स्थित विजिलेंस दफ्तर को रुड़की के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में प्रवर्तन सिपाही नीरज कुमार द्वारा दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। इस पर विजिलेंस ने जांच की। जांच में
शिकायत सही मिली। इस पर विजिलेंस ने गुरुवार को रणनीति बनाई। विजिलेंस ने शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोट देकर, उन्हें सिपाही नीरज कुमार को देने को कहा। दोपहर दो बजे जैसे ही शिकायतकर्ता ने नीरज को केमिकल लगे दस हजार रुपये सौंपे, विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने नीरज कुमार के पास मिले दस्तावेज भी जब्त कर लिए। विजिलेंस की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक विजिलेंस टीम नीरज कुमार से पूछताछ करती रही।

 148 total views,  71 views today