कांग्रेस का झूठा दलित प्रेम उजागरः कौशिक

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का नेतृत्व परिवर्तन उसका अंदरूनी मसला है, लेकिन उसका दलित प्रेम का आडम्बर भी बाहर आ गया। श्री कौशिक ने कहा कि पंजाब प्रभारी चुनाव तक दलित चेहरे के रुप में मुख्यमंत्री चन्नी की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस का महिमामंडन कर रहे हैं,लेकिन आगामी चुनाव में सिधू को चेहरे के रूप में घोषित कर यह साफ कर चुके हैं कि दलित समुदाय को महज चुनाव तक ही सीमित रखा जाएगा। यह सरासर दलित समाज का अपमान भी है।
उन्होंने कहा कि देश भर में कांग्रेस दलितों की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करती आयी है और पंजाब इसका ताजा उदाहरण है। वोट बैंक के लिए किसी की भावनाओं के साथ खेलना अन्याय है और झूठ की बुनियाद पर जो सपने दिखाने का ख्वाब कांग्रेस दिखाना चाहती है वह पूरा नहीं होगा।