कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की जयंती पर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए

देहरादून। आयरन लेडी व देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी विकास नगर ने सहकारी चिकित्सालय विकासनगर में फल वितरण किया वह मरीज का हाल-चाल जाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा कि हमारा फर्ज है इस क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था के लिए हम संघर्ष करें उन्होंने कहा हमारा दुर्भाग्य है की विकास नगर सहकारी चिकित्सालय में एक भी फिजिशियन की तैनाती नहीं है जिसके कारण मरीजों को बाहर इलाज करना पड़ता है इसके लिए शीघ्र आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार विकासनगर विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल बॉबी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिनव ठाकुर शहर अध्यक्ष कितस जयसवाल मायाराम नौटियाल संदीप भटनागर एंथोनी बेली राम सम्मोहन भाई आदि उपस्थित थे।

Loading