सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं की बैठक, बाहरी प्रत्याशी का होगा विरोध

देहरादून। भाऊवाला आर०के०गार्डन में सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताआंे की आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में विधानसभा .चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसमें सभी ने बाहरी प्रत्याशी का विरोध किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि बाहरी प्रत्याशी को लाया गया तो हम सभी उसका विरोध करेंगे। इस मीटिंग में पी के अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, गुलजार अहमद, राकेश नेगी, आजाद अली, विनोद चौहान, अकिल अहमद, ताहिर अली आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।