फूल चन्द्र नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

देहरादून। फूल चन्द्र नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज चकराता रोड देहरादून में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर माता भूमि सुंदर, सुफल देने वाली हो इस संदेश को आत्मसात करते हुवे अपनी धरा के सौंदर्य और हरियाली को बनाएं रखने का संकल्प लिया गया। विद्यालय में पृथ्वी दिवस धूम धाम से मनाया गया। प्रातः प्रार्थना सभा में शिक्षिका सुजाता शर्मा ने छात्राओं को पृथ्वी दिवस के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्या मोना बाली ने छात्राओं को बताया कि वातावरण को संरक्षित व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर वर्ष पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण व पोस्टर प्रतयोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी राणा कक्षा-12, पोस्टर प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम नंदनी-कक्षा 12, द्वितीय प्रेरणा नेगी कक्षा 9, तृतीय सलोनी वर्मा कक्षा 12 रहीं। सांत्वना पुरस्कार शिवानी कक्षा 9 को दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अलीशा कक्षा 8, द्वितीय-रेखा कक्षा 7,
तृतीय खुशबू कक्षा 7 रहीं। सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रिया कुमारी कक्षा 8 को चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं सहित विद्यालय की शिक्षिकायें शांति बिष्ट, मीनू गुप्ता, रेनू जोशी, सुषमा कोहली, सुजाता शर्मा, विजय लक्ष्मी आदि ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

 236 total views,  1 views today