पौड़ी। सीओ सदर ने सतपुली पहुंचकर थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को थाने का निरीक्षण करते हुए सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ ने थाने में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों से अस्लाह, कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग भी करवाई। सीओ ने पुलिस जवानों को जनता के साथ अनुशासन, टर्नआउट उच्च कोटि का बनाए रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी संपति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने, अभिलेखों को सही ढंग से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर थाना अध्यक्ष लाखन सिंह, एसआई कैलाश सेमवाल, एसआई महिला दीपा शाह आदि शामिल थे।