सीएम धामी व मंत्री रेखा आर्य ने प्यारी पहाड़न के स्टॉल पर मंडुुवे के मोमोस का उठाया लुत्फ

देहरादून। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव फूड फेस्टिवल-2023 में प्यारी पहाड़न को स्टॉल लगाने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखंड की कैबिनेट, बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने स्टॉल पर मंडुुवे के मोमोस का लुत्फ उठाया। स्टाल की मालकिन का कहना है कि स्टॉल में मंडेवे के समोसे, मंडवे के स्प्रिंग रोल, ममंडेवे के मोमोज, मंडवे की चाय व कॉफी व अन्य पहाड़ी खाना मिलेगा तो जरूर आए गरमा गरम भोजन का लुफ्त उठाएं। आप सभी के आशीर्वाद से जरूर हमारे पहाड़ के उत्पादों को एक नई पहचान मिलेगी।

Loading