देहरादून। देहरादून जिले के जौनसार बाबर क्षेत्र के क्वांसी इलाके में बादल फटने की घटना में एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई, मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। कुछ पशुओं की भी बह जाने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में बिजनाड खड्ड नामक स्थान पर बादल फटने की घटना में एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना में कुछ पशुओं के भी बह जाने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील चकराता के क्वांसी क्षेत्र के बिजनाड खड्ड में गुरुवार की की सुबह लगभग 8.30 बजे बादल फटने से तेज वर्षा हुई। उप जिलाधिकारी कालसी चकराता संगीता कनौजिया ने बताया कि तहसीलदार चकराता, पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस मौके पर है हैं।