-इंटर-हाउस कैरल प्रतियोगिता में यजुर हाउस प्रथम
देहरादून। द आर्यन स्कूल में आज क्रिसमस का पर्व पूरे उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फादर टाइटस उपस्थित रहे, जो वर्ष 2024 से देहरादून में पैरिश प्रीस्ट के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की चेयरपर्सन सिमी गुप्ता, स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ हाउस-वाइज आयोजित कैरल गायन एवं नाट्य प्रस्तुति से हुआ, जिसमें रिग, अथर्वा, सामा और यजुर हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक हाउस ने मधुर कैरल गीतों के साथ सुसंगठित नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किए, जिनमें क्रिसमस से जुड़े प्रेम, शांति, साझेदारी और करुणा के संदेश को प्रभावी ढंग से उकेरा गया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, तालमेल, भाव-प्रदर्शन और मंच उपस्थिति की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान सनी गुप्ता इंटर-हाउस कैरल प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें यजुर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामा हाउस द्वितीय, अथर्वा हाउस तृतीय और रिग हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। समारोह का एक प्रमुख आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा मंचित अंग्रेज़ी नाटक रहे। “द क्रिसमस डिसकनेक्शन” नाटक ने तकनीक-प्रधान दुनिया में मानवीय मूल्यों और रिश्तों से पुनः जुड़ने का सशक्त संदेश दिया, विशेषकर त्योहारों के समय। वहीं, “द फोर वाइज़ मेन” प्रस्तुति ने एक क्रिसमस कथा को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करते हुए बुद्धिमत्ता, विनम्रता और दयालुता पर बल दिया। उत्सव में रंग और लय का संचार करते हुए कक्षा तृतीय से चतुर्थ तक के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। समारोह को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस अर्थपूर्ण एवं यादगार कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस प्रेम, करुणा और आनंद फैलाने का अवसर है, तथा परिसर में त्योहार की सच्ची भावना को जीवंत करने वाले सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा की।
![]()
