-विकास कार्यों में कोताही पर महाराज ने अधिकारियों को फिर लगाई फटकार
बीरोंखाल, गढ़ संवेदना न्यूज। प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, जलागम एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज विकासखण्ड मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 48 किसानों को ₹61 लाख रूपये की धनराशि के चेक वितरित किए। इससे पूर्व उन्होने जीएमयू सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों में हुई लापरवाही के लिए उन्हें जमकर लताड़ लगाई। इसके अलावा उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत के क्षेत्र भ्रमण के तहत कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का भी अनुरोध किया।
पर्यटन, सिंचाई, जलागम एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज महाराज ने आज बीरोंखाल स्थित ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 48 किसानों व किसान समूह को 61 लाख रूपये ऋण की धनराशि के चेक वितरित किये। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 25 हजार किसानों को तीन लाख और किसान समूहों को 5 लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिए जाने की पहल की गई है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल के बाद किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी और कृषि को बढ़ावा मिले। श्री महाराज ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितैषी है। वह किसानों के हित के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनेक योजनाएं गतिमान है जिनका लाभ हम सभी उठा सकते हैं। श्री महाराज ने कहा कि पर्यटन विभाग के अंतर्गत वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में प्रदेश के युवाओं को अनेक कार्यों को करने के लिए सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध करवाने की पहल की है तो वहीं दूसरी ओर होमस्टे योजना के अंतर्गत हम अपने पुराने घरों की मरम्मत कर उसे होमस्टे में तब्दील कर सकते हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना शुरू की है वह चाहते हैं कि सभी इसका लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि सरकार के प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज अनेक पांच एवं सात सितारा होटलों में गढ़वाली व्यंजनों को परोसा जाने लगा है।
कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने भरोसा जताया कि जितने भी किसानों को भी ऋण मिला है वह निश्चित रूप से उसका सदुपयोग करेंगे। चैक वितरण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजेश कण्डारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष यशपाल गोर्ला, तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममगांई एवं खण्डविकास अधिकारी आशा राम पंत मौजूद थे।
चैक वितरण कार्यक्रम से पूर्व सतपाल महाराज ने गढ़वाल मोटर को. ट्रां .लि. सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों में हुई लापरवाही के लिए उन्हें जमकर लताड़ लगाई। श्री महाराज ने क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनियों की मौजूदगी में पेयजल सहित अनेक विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर चेतावनी देते हुए जमकर फटकार लगाई। जोगीमणी-सरायखेत मोटर मार्ग को तत्काल ठीक करने की हिदायत देते हुए श्री महाराज ने क्षेत्र में सड़कों की जीर्ण-क्षीर्ण स्थिति को देखते हुए पीडब्लूडी, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को खूब लताड़ लगाई। पिछले एक वर्ष से सड़कों की मरम्मत न होने पर जब महाराज ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होने कहा कि वह देख रहे हैं! जिस पर मंत्री जी ने तल्ख लहेजे में उन्हें डांटते हुए कहा कि साल में 365 दिन होते हैं? आखिर आप साल भर क्या करते रहे। उन्होने स्पष्ट किया किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्रदास्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि कि तय समयावधि में कार्य न होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्री महाराज ने बैठक में उपस्थित सिंचाई, पेयजल, जल संस्थान और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करने के साथ-साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत के क्षेत्र भ्रमण के तहत कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल गोर्ला, मंडल महामंत्री मुकेश पोखरियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह, धनपाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुभद्रा, सैनिक प्रकोष्ठ के मनवर सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष दीप्ति प्रकाश, युवा उपाध्यक्ष राकेश, क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजेश कंडारी, पूर्व प्रमुख दर्शन सिंह रिगोड़ा, कविता पोखरियाल, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, खंड विकास अधिकारी आसाराम पंत, तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद मंगाई सहित अनेक अनेक लोग उपस्थित थे।