गोपेश्वर, गढ़ संवेदना न्यूज। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला की अध्यक्षता में अटल उत्कृष्ठ रा.इं.का. गोपेश्वर सभागार में जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, प्री बोर्ड परीक्षा, बोर्ड परीक्षा 2022-23, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में आगामी परिषदीय परीक्षा की व्यवस्था पर चर्चा एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम को सुधारे जाने पर चर्चा की गई एवं इस संबंध में सुझाव दिए गए। प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच छात्र-छात्राओं के नाम मांगे गए जो कि आगामी परीक्षा में अच्छा परिणाम दे सकते हैं। विभिन्न विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति पर चर्चा की गई। पेयजल, शौचालय, विद्युत, कंप्यूटर एवं फर्नीचर विहीन विद्यालयों के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में सभी प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी, बीईओ कर्णप्रयाग, बीईओ थराली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।