देहरादून। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी एवम् हर्षल फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमन्त्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरुवात बहुत सुंदर ढंग से की। संस्था की ओर से शास्त्री नगर खाले में आर्थिक रूप से कमजोर किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन के पैकेट, बिस्किट एवम् फ्रूटी दी गई।
अतिथि के रूप में समाजसेवी भाई रवीन्द्र आनंद, क्षेत्र की पार्षद आशा भाटी एवम् मीरा कथैत, समाजसेवी रोशन सेमवाल उपस्थित रहे। अध्यक्ष रमा गोयल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पटके पहनाकर एवम् सैनिटाइजर देकर किया गया। इस अवसर पर रविंद्र सिंह आनंद ने कहा की अटल बिहारी वाजपेई किसी पार्टी विशेष के ही नेता नहीं थे बल्कि वह एक भारतीय नेता थे वह उच्च कोटि के कवि एवं समाज सुधारक थे उन्हें आजाद शत्रु भी कहा जाता है। सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, अमिता गोयल, भक्ति कपूर, राखी गुप्ता, सुमन जैन, बबीता गुप्ता, सुमन पांडेय, संगीता अग्रवाल, नवीन, खन्ना जी एवम् महावीर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की संयोजिका सुधा रही। उन्होंने सबके साथ मिलकर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।