देहरादून। स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ते देहरादून में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है और ऐसे में दून पुलिस की तीसरी आंख भी दगा दे रही है। बीते रोज ओल्ड सर्वे रोड चैक पर महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है। क्योंकि जिस सीसी टीवी कैमरे के सहारे पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने की उम्मीद थी वह पहले से ही खराब थे।
कुछ वर्ष पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा राजधानी दून के हर चैक चैराहों पर सीसी टीवी कैमरे यह कहकर लगवाये गये थे कि इनके रहने से बढ़ते अपराधोें की रोकथाम होगी और बदमाश जल्द गिरफ्त में आयेगें। कुछ दिन तो यह कैमरे सही काम करते रहे लेकिन बाद में बगैर देखभाल के उनकी स्थिति खराब होती गयी और आज हालात यह है कि पुलिस प्रशासन को अपराधों की जानकारी लेने के लिए निजी संस्थानों के सीसी कैमरों का सहारा लेना पड़ रहा है। बीते रोज ओल्ड सर्वे रोड पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला का फोन झपट लिया गया था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गयी तो पुलिस एक बार फिर निजी संस्थानों के सीसी कैमरे खंगालती नजर आयी। पता चला कि चैराहे पर लगे सीसी कैमरे पहले से ही खराब है। वहीं ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब दून के चैक चैराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगवाये गये सीसी टीवी कैमरे ही खराब है तो पुलिस बदमाशों को दबोचने में कैसे कामयाब होगी?