देहरादून/सेलाकुई, गढ़ संवेदना न्यूज । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के कक्षा बारहवीं और दसवीं के छात्रों ने लगातार शानदार अंकों के साथ व्यक्तिगत एवं संस्थागत रूप से अप्रतिम प्रदर्शन करके सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने स्वयं को देश के शीर्ष (सीबीएसई) सह-शैक्षिक आवासीय स्कूलों में श्रेष्ठता के शिखर पर स्थापित किया है।
कक्षा 12 ह्यूमैनिटीज वर्ग में छात्र सोमेश अगरवाल 98 प्रतिशत के साथ टॉपर रहे, साथ ही नूर आलम 97.2 प्रतिशत, रीत झोरार 96.5 प्रतिशत, संजना 94.7 प्रतिशत और अदिना और टी.हूकिप ने 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए। साइंस वर्ग में कृष्णव अगरवाल 97.2 प्रतिशत के साथ टॉपर रहे। साथ ही राजवीर राय 94.2 प्रतिशत, कृष्णा अगरवाल, अतेनसेंगर और नवराज ने 90 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ायां
कॉमर्स वर्ग में हरिओम अग्रवाल 95.5 प्रतिशत के साथ टॉपर रहेंप् साथ ही नीव राठी 93.5 प्रतिशत, वैभव राणा 93.5 प्रतिशत, वेदान्त सवालिया 93.2 प्रतिशत, कृत अगरवाल 92.7 प्रतिशत और लक्ष्य कुमार ने भी 92.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सीबीएसई 10वीं के परिणामों में दक्ष जैन 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉपर रहे, साथ ही अन्विता गर्ग 94.6 प्रतिशत, दिव्यांशी मित्तल 92.6 प्रतिशत, अदिति 92.4 प्रतिशत, स्वरित कुमारी 92 प्रतिशत अंकों के साथ अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया है।
सेलाकुई इंटरनेशनल विद्यालय के हेडमास्टर डॉ. दिलीप कुमार पांडा ने बताया कि विद्यालय के परीक्षा परिणामों का मुख्य आकर्षण सदैव से कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणामों का उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय प्रयास रहा है। पूरे बैच का प्रदर्शन वास्तव में पूरे स्कूल के सतत एवं समेकित प्रयास की अभिव्यक्ति है। छात्रों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निजी रूप से विद्यालय की गौरवशाली परंपरागत उपलब्धि है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल सिद्धांततः विद्यालय की उपलब्धि एवं छात्रों का निजी शैक्षिक प्रदर्शन केवल टॉपर्स तक ही सीमित न होकर पूरे बैच की सामूहिक एवं विद्यालय की संकुल शैक्षिक उपलब्धि के रूप में देखता है।