देहरादून। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को वन गुर्जरों के पशुओं को शिविर के माध्यम से चिकित्सा एवं दवाईयां इत्यादि वितरण करने हेतु समिति गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के कांसरो एवं मोतीचूर रेंज में निवासरत वन गुर्जरों के पशुओं की चिकित्सा, दवाईयां एवं पशु चारा वितरण हेतु पंचायत भवन प्रतीतनगर रायवाला में तथा मौहम्मदपुर बढ़कली क्षेत्र में निवासरत वन गुर्जरों के पशुओं के लिए चिकित्सा, दवाइयां एवं पशु चारा वितरण हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदपूर बढ़कली में शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदपुर बढ़कली में आयोजित शिविर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को कैटल फीड, हरा चारा एवं पशुओं की दवाइयां वितरित की गई। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं रेंजर को लाभार्थियों को मापदण्ड के अनुसार सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए तथा समय-समय पर शासन एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन गुर्जरों के पशुओं की चिकित्सा एवं दवाईयां तथा कैटल फीड वितरण करने हेतु वन गुर्जर निवासरत क्षेत्रों में शिविर लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान मौहम्मदपूर बढ़कली में समशेर, वीरू, अमीन, लियाकत अली, सफी, मीर हम्मजा, जहुरू हुसैन, लाल सैन आदि लाभार्थियों को पशु चारा एवं पशुओं की दवाईयां वितरित की गई। जिलाधिकारी ने इस दौरान रेंजर वन विभाग से वन गुर्जरों के निवारत रहने एवं विस्थापन आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की गई। उन्होने वन गुर्जरों को मानक के अनुरूप हर संभव मद्द करने का भरोसा दिया।
जबकि मोतीचूर रेंज एवं कांसरो रेंज के पंचायत भवन प्रतीत नगर रायवाला में आयोजित शिविर में मोतीचूर रेंज के आजाद हुसैन, मीर हम्मजा, हिमाकत अली, अमीर, फिरोजदीन, गुलामदीन, सराफत तथा कांसरो रेंज के तालिब हुसैन, अब्दुल रहमान, अब्दुल करीम, बसीर, अलीजान, मौहम्मद सफी, सफी, लियाकत अली, जैतुन, मौहम्म्द इब्राहिम, गुलाम रसुल, सफरूदीन, वीरूदीन, अमीर हम्जा, अली हुसैन, माम हुसैन, जहुर हुसैन, मौहम्मद अली, लियाकत, शमशाह, जैतुन वीन, सतार, गुलाम रसूल आदि लाभार्थी वन गुर्जर पशुपालक परिवारों को पशुओं के लिए चिकित्सा, दवाईयां एवं पशु चारा वितरण किया। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विद्यासागर कापली, रेंजर महेश चन्द्र सेमवाल, महेन्द्र गिरि एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अमित वर्मा, डॉ0 सपना मिश्रा, डॉ0 राजेश रतूड़ी सहित पशु चिकित्सा विभाग की टीम एवं वन विभाग की टीम सहित लाभार्थियों एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
1,774 total views, 1 views today