बस दुर्घटनाग्रस्त, 76 यात्री घायल, एक की मौत

ऋषिकेश/टिहरी। बदरीनाथ मार्ग पर खारास्रोत में पीडब्लूडी तिराहे के पास अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। डबल डेकर बस में करीब 77 यात्री सवार थे, दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 76 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को 108 एम्बुलेस तथा निजी वाहनों से राजकीय एस.पी.एस. अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया, जहां 01 महिला की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। 10 घायलों को एम्बुलेस द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया। सभी यात्री बलिया, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर, तहसीलदार नरेन्द्रनगर, थाना-मुनिकीरेती, रा०उ०नि० तपोवन द्वारा 108 एम्बुलेंस सेवा को अवगत कराया गया। घटनास्थल पर थाना-मुनिकीरेती, एस.डी.आर.एफ. ढालवाला, राजस्व विभाग की टीम, 108 सेवा एवं स्थानीय निवासियों द्वारा खोज बचाव किया गया। मृतक महिला का नाम इन्दु पत्नी भरत उम्र 60 वर्ष निवासी बलिया, उ०प्र० है।
घायल व्यक्तियों की संख्या 76-
एस०पी०एस० राजकीय अस्पताल में भर्ती घायलों का विवरण-
1-गीता चौरसिया पत्नी नत्थी प्रसाद चौरसिया उम्र 43 वर्ष, निवासी- बलिया, उ० प्र० ।
2- प्रकाश चन्द मेहता पुत्र गोपालजी मेहता उम्र 50 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
3- रेणु मेहता पत्नी प्रकाश मेहता उम्र 46 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
4- संजय कुमार गुप्ता पुत्र काशीनाथ उम्र 50 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
5- हरिकृष्ण वर्मा पुत्र बुद्धनाथ वर्मा उम्र 52 वर्ष, निवासी-उपरोक्त
6-कौशल्या देवी पत्नी हरिकृष्ण वर्मा उम्र 50 वर्ष, निवासी-उपरोक्त ।
7- मीरा गुप्ता पत्नी संजय कुमार गुप्ता उम्र 40 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
8- जानवी सिंह पत्नी गुप्तेश्वर सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
9- अन्नू पत्नी भरत उम्र अज्ञात, निवासी-उपरोक्त ।
10- जशोदा देवी पत्नी सुग्रीव उम्र-अज्ञात, निवासी- उपरोक्त ।
11 सुग्रीव पुत्र परशुराम उम्र अज्ञात, निवासी उपरोक्त ।
12- गुप्तेश्वर पुत्र देवपूजन उम्र 64 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
13- इन्दु पत्नी हरिचरण उम्र-अज्ञात, निवासी- उपरोक्त ।
14- सुधा वर्मा पुत्री मुन्ना वर्मा उम्र अज्ञात, निवासी उपरोक्त ।
15- मुन्ना वर्मा पुत्र राम शरण उम्र 45 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
16- डोका सिंह पुत्र अमका सिंह उम्र अज्ञात, निवासी- उपरोक्त ।
17- जगदम्बा प्रसाद पुत्र पूर्णमासी राम उम्र अज्ञात, निवासी- उपरोक्त ।
18- अनुष्का वर्मा पुत्री मुन्ना वर्मा उम्र 15 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
19- अनुराग वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा उम्र 13 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
20- शिवागी गुप्ता पुत्री गणेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
21- राजकुमारी पत्नी रामासर तिवाडी उम्र अज्ञात, निवासी-उपरोक्त ।
22- विरेन्द्र पुत्र दादन उम्र अज्ञात निवासी उपरोक्त
23- संदीप गुप्ता पुत्र अच्छे लाल उम्र अज्ञात, निवासी-उपरोक्त ।
24- आशा देवी पत्नी अभय नारायण उम्र 45 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
25- अमला देवी पत्नी सुरेश उम्र 40 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
26- दुर्गावती पत्नी दीनानाथ उम्र-अज्ञात, निवासी- उपरोक्त ।
27- कुंती देवी पत्नी शशीकांत उम्र 42 वर्ष निवासी उपरोक्त
28- मंजू गुप्ता पत्नी नवीखन गुप्ता उम्र 50 वर्ष, निवासी- उपरोक्त
29- अंशुमन पुत्र सूर्यकांत उम्र 06 वर्ष, निवासी-उपरोक्त ।
30- अनामिका पुत्री सूर्यकांत उम्र 08 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
31- तनय कुमार पुत्र स्वo गणेश प्रसाद उम्र 35 वर्ष, निवासी उपरोक्त ।
32- इन्दु रानी पत्नी स्व० गणेश प्रसाद उम्र 60 वर्ष निवासी-उपरोक्त ।
33- छोटू सिंह पुत्र छितेश्वर उम्र 26 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
34- अधिराज सिंह पुत्र तारकेश्वर उम्र 17 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
35- मुस्कान पुत्री मुन्ना वर्मा उन्न- 18 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
36- परशिला देवी पत्नी अशोक कुमार उम्र 45 वर्ष, निवासी- उपरोक्त
37- झूलन पुत्र रमा शंकर उम्र 35 वर्ष, निवासी उपरोक्त ।
38- गोपाल पुत्र स्व० हजारी राम उम्र 66 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
39- गणेश चौरसिया पुत्र दीनानाथ चौरसिया उम्र 42 वर्ष, निवासी- उपरोक्त । 40- अभय नारायण पुत्र नारायण राम उम्र 45 वर्ष, निवासी-उपरोक्त |
41- कुलवंती देवी पत्नी विरेन्द्र उम्र 40 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
42- अंकित पुत्र कौशल गुप्ता उम्र 05 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
43- फुलझडिया पत्नी रमेश उम्र 70 वर्ष निवासी- उपरोक्त ।
44- पार्वती देवी पत्नी अछायबा वर्मा उम्र 60 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
45- विमला देवी पत्नी छोटे लाल उम्र 55 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
46- भोला पुत्र अजय वर्मा उम्र 22 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
47- पुष्पा पत्नी मदन उम्र 40 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
48- विनोद यादव पुत्र शिव नारायण यादव उम्र 36 वर्ष निवासी- उपरोक्त ।
49- अमित कुमार पुत्र अछलय गुप्ता उम्र 22 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
50- शिव कुमारी पत्नी रविन्द्र चौरसिया उम्र 52 वर्ष निवासी उपरोक्त
51- अजीत पुत्र घनश्याम उम्र 34 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
52- अरविन्द पुत्र रामवृक्ष उम्र 06 वर्ष निवासी- गाजीपुर उ० प्र० ।
53- अवदेश पाण्डे पुत्र पधेश पाण्डे उम्र 50 वर्ष, निवासी- बलिया, उ० प्र०1
54-निर्मला वर्मा पत्नी मुन्ना वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
55- मंजू देवी पत्नी ओम प्रकाश उम्र 45 वर्ष, निवासी उपरोक्त ।
56- अवध किशोर पुत्र ओणका सिह उम्र 55 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
57- अजय पुत्र नन्द लाल उम्र 19 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
58- संजीव कुमार पुत्र ओम प्रकाश उम्र 30 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
59- शिवजी पुत्र सोमेश्वर उम्र 30 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
60-बबलू कुमार वर्मा पुत्र आलोक वर्मा उम्र 33 वर्ष, निवासी- उपरोक्त |
61- मुन्ना वर्मा पुत्र इन्द्राशन वर्मा उम्र 52 वर्ष, निवासी-उपरोक्त
62- रानी देवी पत्नी घनश्याम प्रसाद उम्र 42 वर्ष, निवासी उपरोक्त ।
63- परमात्मा शर्मा पुत्र हृदयनाथ शर्मा उम्र अज्ञात निवासी (वाहन चालक)
64-अच्छे लाल पुत्र राजू उम्र 60 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
65- आशा देवी पत्नी राजकुमार उम्र 50 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
66- राज वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा उम्र 12 वर्ष निवासी उपरोक्त ।

एम्स अस्पताल, ऋषिकेश में भर्ती घायलों का विवरण-
1- कौशल गुप्ता पुत्र गणेश प्रसाद उम्र 35 वर्ष, निवासी- बलिया, उ० प्र०।
2- मनीषा पत्नी कौशल कुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष, निवासी-उपरोक्त ।
3- आर्यन पुत्र कौशल कुमार गुप्ता उम्र 03 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
4- सूर्यकांत पुत्र सत्य नारायण चौरसिया उम्र 35 वर्ष निवासी उपरोक्त ।
5- इन्दू पत्नी ताड़केश्वर उम्र 55 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
6- राजकुमारी पत्नी लक्ष्मण सिंह उम्र 45 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
7- सोमेश्वर देवी पत्नी ताड़केश्वर प्रसाद उम्र 50 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
8- पार्वती पत्नी वतन चौरसिया उम्र 55 वर्ष, निवासी उपरोक्त ।
9- संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व० काशीनाथ गुप्ता उम्र 50 वर्ष, निवासी- उपरोक्त ।
10- खुशबु पत्नी सूर्यकांत उम्र-अज्ञात, निवासी-उपरोक्त ।