देहरादून। नेशविला रोड क्षेत्र से देर रात एक युवती के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन कार चालक पुलिस की घेराबंदी तोड़कर फरार हो गया।आरोपित चालक ने कई जगह पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास भी किया। हालांकि, बाद में पुलिस ने वाहन स्वामी को हिरासत में ले लिया था।
बुधवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नेशविला रोड पर बोलेरो में एक युवती को जबरन बिठा कर चालक फरार हो गया है। इस पर शहर के सभी थाना-चौकियों को अलर्ट किया गया।शहर में सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। प्रवेश और निकास मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस बीच एक बोलेरो, जिस पर आर्मी लिखा हुआ था प्रिंस चौक पर तेजी से पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करते हुए निकल गई।इसके बाद इंद्रानगर में पुलिसकर्मियों को बोलेरो ने रौंदने का प्रयास किया। ऐसे में शहर के तमाम चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। बताया जा रहा है कि देर रात वाहन की डिटेल निकाल कर पुलिस ने बोलेरो के स्वामी को हिरासत में ले लिया। तब पता चला कि वाहन स्वामी का ड्राइवर वाहन लेकर गया था। ड्राइवर ने नेशविला रोड से किसी युवती को जबरन उठाया और फरार हो गया। मध्य रात्रि तक पुलिस वाहन को नहीं पकड़ पाई थी। जबकि, पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग जारी रही। असल में मामला क्या रहा अभी पूरी तरह से पता नही चल पाया है।