श्रीनगर में ब्लास्टिंग से लोगों का चढ़ा पारा, नाराज लोगों ने रोका रेलवे का काम

श्रीनगर, आजखबर। जोशीमठ के बाद श्रीनगर के लोगों मे भी अब डर बैठ गया है। डरे सहमे लोगों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की जीएनटीआई साइट पर पहुंचकर काम रुकवाया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी लोगों ने रेलवे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। स्थानीय लोगो ने रेलवे की कार्यदायी संस्था ऋत्विक कंपनी पर सुरंग निर्माण के लिए ब्लास्टिंग करने का आरोप लगाया। जिसके कारण उनके घरों में दरारें आने लगी हैं। ये दरारें इतनी बड़ी हैं कि आने वाले समय में यहां भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा ब्लास्टिंग के संबंध में पौड़ी डीएम से भी शिकायत की गई, उस समय उन्होंने आश्वासन दिया था कि ब्लास्टिंग बंद करा दी जाएगी। कुछ दिन ब्लास्टिंग बंद भी रही, मगर एक बार फिर से यहां ब्लास्टिंग का काम शुरू हो गया है। जिससे लोग फिर से आक्रोशित हो गये हैं।
आक्रोशित लोग आज रेलवे की साइट पर पहुंचे। स्थानीय निवासी निशांत कंडारी और अभिनव भंडारी ने बताया उन्हें रात में समय अब डर लगने लगा है। रेलवे श्रीनगर के नीचे से जा रही टनल को बनाने के लिए दिन-रात ब्लास्टिंग कर रही है, जिससे उनके घर हिलने लगते हैं। बच्चे पढ़ाई नहीं नहीं कर पाते हैं। उन्होंने बताया हाइडिल कॉलोनी ,जीएनटीआई मैदान के आस पास रहने वाले लोग हमेशा डर के साए में जीने को मजबूर हैं।
पूरे मामले में एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया जल्द श्रीनगर में लोगों के घरों का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके लिए एक्सपर्ट की टीम का गठन किया गया है। लोगों की समस्या को देखते हुए ब्लास्टिंग बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Loading