कृषि विधेयकों को लेकर जनजागरण अभियान चलाएगी भाजपा, मंत्रियों, दायित्वधारियों व पार्टी नेताओं को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किसान कल्याण व उनकी आय में वृद्धि के लिये लोकसभा में पारित किए गए कृषि विधेयकों के व्यापक प्रचार व जनजागरण के लिए प्रत्येक जनपद में पत्रकार वार्ता करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं मंन्त्री गणों को जनपद मुख्यालय में जाकर कृषि विधेयकों से किसानों को होने वाले लाभ को विस्तार से पत्रकारों  के माध्यम से जनता को बताने के लिए कहा गया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि जनपदों में पत्रकार वार्ता समय व वरिष्ठ नेताओ की सूची जारी की गई है। मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान कल्याण व उनकी आय में वृद्धि के लिए लोकसभा में पारित किए गए कृषि विधेयकों के व्यापक प्रचार व जनजागरण के लिए हर जिले में पत्रकार वार्ता के निर्देश दिए हैं। 
14 दिसंबर को: टिहरी और रुद्रप्रयाग में राज्यमंत्री धनसिंह रावत, उत्तरकाशी में प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, ऋषिकेश में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, विकासनगर में प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला,  रुड़की में दर्जाधारी विनय रुहेला, अल्मोड़ा में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, चंपावत में दर्जाधारी सुदेश परिहार पत्रकार वार्ता करेंगे।

15 दिसंबर को:  हरिद्वार में केंद्रीय शिक्षा मंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,  कोटद्वार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, ऊधमसिंह नगर में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, पौड़ी में दायित्वधारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट, पिथौरागढ़ में दर्जाधारी गजराज बिष्ट, बागेश्वर में दायित्वधारी केदार जोशी, नैनीताल में बलराज पासी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।