देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने दूसरी सूची में केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (अजा) से राजपाल सिंह, पिरंकलियार से मुनीश सैनी, कोटट्वार से ऋतु भूषण खंडूरी, रानीखेत से प्रमोद नौनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्दवानी से जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया है।
दूसरी लिस्ट के मुताबिक भाजपा के दो और विधायको का टिकट कटा है। रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल की जगह जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है। झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल का टिकट भी कटा है। कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी को मैदान में उतारा गया है। जनरल खंडूरी के बाद उनकी बेटी भी कोटद्वार से चुनाव लड़ेगी। खंडूरी 2012 में चुनाव हार गए थे। कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी ने हराया था। अब जनरल की बेटी से मुकाबला होगा।