देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजधानी देहरादून पहुंचने पर शनिवार को भव्य स्वागत हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया। देहरादून में रिस्पना पुल से लेकर राजपुर रोड होते हुए बीजापुर गेस्ट हाउस तक उनका सड़कों पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सड़कों पर लोगों को जाम की परेशानी से भी जूझना पड़ा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में आए हुए हैं। शनिवार को वह हरिद्वार से देहरादून पहुंचे हैं। इस दौरान देहरादून रिस्पना पुल से लेकर सर्वे चैक होते हुए राजपुर रोड और बीजापुर गेस्ट हाउस तक उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान धर्मपुर विधानसभा सीट, राजपुर विधानसभा सीट, मसूरी विधानसभा सीट और कैंट विधानसभा सीट के विधायकों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत कि लिए मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सालावाला पुल के समीप विधायक गणेश जोशी ने पूरा पांडाल सजाया हुआ था। जहां सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही फूलमालाओं और रंगबिरगें गुब्बारों के साथ उनके स्वागत के लिए तैयार थे।
डोईवाला में ढोल दमाऊ से भाजपा अध्यक्ष का स्वागत
डोईवाला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का डोईवाला में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वागत किया। जेपी नड्डा का डोईवाला चैक पर ढोल दमाऊ के साथ स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में पुष्प वर्षा कीजेपी नड्डा ने भी सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। जेपी नड्डा के स्वागत में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा पहन रखी थी। बता दें कि जेपी नड्डा 4 दिन के दौरे पर उत्तराखंड आए हैं। बीते रोज हरिद्वार में दिन बिताने के बाद शनिवार को वो देहरादून पहंुचे थे।
दायित्वधारी करें प्रदेश का प्रवास : नड्डा
देहरादून । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दायित्व धारियों से कहा है कि वे प्रदेश में प्रवास करें । श्री नड्डा ने ये निर्देश दायित्वधारियों , मेयरों, ज़िला पंचायत अध्यक्षों,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान दिए । उन्होंने कहा कि सभी दायित्वधारी 3 महीने के अंदर अंदर पूरे प्रदेश का प्रवास करें तथा रात्रि विश्राम भी करें । साथ ही संगठन के लोगों के साथ संपर्क और संवाद कायम करें ।
इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सभी दायित्व धारियों , मेयरों, ज़िला पंचायत अध्यक्षों , ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्षों के साथ व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि आप सभी विकास के साथ खड़े हो जाइए , विकास कार्य में खुद को झोंक दीजिए,विकास के कार्य में सीधा उपस्थित होना जरूरी है ।विकास के क्षेत्र में एक लाइन खींचने की जरूरत है ।जिस प्रकार देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कथन कि न खाऊंगा न खाने दूंगा पर विश्वास व्यक्त किया और विकास के नाम पर प्उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में उन पर विश्वास व्यक्त किया, उसी प्रकार 2022 में भी उत्तराखंड की जनता आप पर पूरा विश्वास व्यक्त करें इस तरह का काम आपको करना है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यन्त कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा भी मंच पर उपस्थित थीं।
प्रबुद्ध सम्मेलन: हमारा रास्ता राष्ट्रवाद व विकास का:जगत प्रकाश नड्डा
देहरादून । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज देश में विचारधारा का संघर्ष चल रहा है और हमारा रास्ता राष्ट्रवाद व विकास का है । जबकि हमारे विरोधी जिस स्वार्थ के एजेंडे पर काम करते रहे हैं जनता उसे नकार चुकी है ।
श्री नड्डा ने यह बात आज भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे भारत में जीत का परचम लहरा रही है ।बिहार चुनाव में हमने 110 सीटों में से 74 सीटों पर जीत हासिल की है ।हमारा स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा जो कि 67% है रहा।इसका मूल कारण विचार की लड़ाई है । समझने का विषय यह है एक तरफ हमने विकास को अपना एजेंडा बनाया ।विकास के क्रम में बिहार की धरती पर पुलों का निर्माण , सड़क निर्माण ,हॉस्पिटल निर्माण , हेल्थ संस्थानों का निर्माण था और उसी के साथ ही माननीय श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व हमारे साथ था। इन बातों को देखते हुए बिहार की जनता ने क्षेत्र वाद ,जातिवाद को छोड़कर विकासवाद को अपनाया और भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी जी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगी है ।देश की जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है ।श्री नड्डा ने कहा है कि राहुल गांधी देश विरोधी दलीलें देते जिस को आधार बनाकर इमरान खान द्वारा यू एन ओ में भारत का विरोध किया जाता है ।कांग्रेस के पूर्व विदेश मंत्री जम्मू कश्मीर में धारा 370 को फिर लगाने की बात कर रहे है ।शशि थरूर जैसे कांग्रेस नेता पाकिस्तान में जाकर भारत की बुराई और पाकिस्तान की तारीफ करतेहैं ।जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है ।इसीलिए आज देश की जनता का पूर्ण भरोसा मात्र नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी पर ही रह गया है ।जिसका नतीजा है कि हम पूरे देश में चाहे वह राज्य विधान सभा चुनाव हो या उपचुनाव हो या महानगर पालिका के चुनाव हो भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा रहा है।
उत्तराखंड की भूमि को नमन करते हुए श्री जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि आध्यात्मिक की दृष्टि से महान है इसके अलावा यह सैनिकों की भूमि है ।ऐसी धरती पर मुझे आने का मौका मिला मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं ।मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने के उपरांत यह मेरा पहला प्रवास है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विचार रखे।सम्मेलन की अध्यक्षता शहीद मेजर चित्रेष बिष्ट के पिता श्री एस एस बिष्ट ने की । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत ,राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन श्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा , राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी श्री संजय मयूख ,प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार , श्री राजेंद्र भंडारी सम्मेलन संयोजक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल एवं मेयर सुनील उनियाल गामा ,विजय धस्माना अंबर खरबंदा ,गिरधर शर्मा ,राकेश ओबरॉय, चंद्रगुप्त विक्रम ,डॉ प्रशांत सिंह ,डॉक्टर एस सी पुरोहित कर्नल केबी सेठी ,कर्नल प्रशांत कांति कुमार, डी एस मान ,संदीप सिंघल तेजराम सेमवाल दर्शन लाल आर्य पंकज गुप्ता कर्नल अमरदीप सिंह संदीप सिंघल डॉ एके कांबोज एमएस बिष्ट अनूप नौटियाल ,डॉ रश्मि त्यागी आदि भी उपस्थित थे।
मंडल बैठक: भाजपा में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण : नड्डा
देहरादून । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्त्ता महत्वपूर्ण है और यहाँ बूथ स्तर के कार्यकर्ता का भी वरिष्ठ पदाधिकारियों के समान सम्मान है।
श्री नड्डा यहाँ हिंदू नेशनल इंटर कालेज में आयोजित अम्बेडकर मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है और साथ ही हम परिवार भाव से मिल कर काम करते हैं।भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जहां मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ता का सम्मान है । उन्होंने कहा कि हम परिवार भाव से काम करते हैं। हमें परस्पर सम्मान के साथ हमें कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में सम्मिलित होना चाहिए ।
श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी को और गतिशील बनाने के लिए प्रवास का बहुत महत्व है और पदाधिकारियों को प्रवास करने चाहिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता ने स्वागत भाषण में कहा कि यह केवल भाजपा में ही सम्भव है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंडल जैसी छोटी इकाई के साथ बैठक करते है और एक मंच पर बैठते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत, महानगर अध्यक्ष श्री सीता राम भट्ट व मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त कुमार गौतम , सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री अजेय कुमार व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।