भाजपा ने टिहरी सीट से किशोर व डोईवाला सीट से बृजभूषण गैरोला को उतारा चुनाव मैदान में

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। देहरादून जिले की डोईवाला विधानसभा सीट से भाजपा ने वरिष्ठ नेता बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने इस सीट पर पहले दिप्ति रावत का नाम फाइनल कर दिया था। लेकिन क्षेत्र की जनता व स्थानीय कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के चलते पार्टी ने वरिष्ठ नेता बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया।

पार्टी द्वारा जैसे ही इस सीट पर दीप्ति रावत का नाम फाइनल किया गया बवंडर मच गया। पूरे डोईवाला क्षेत्र में विरोध के स्वरों ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी। स्थानीय कार्यकर्ताओं के भारी विरोध को देखते हुए बीती देर रात भाजपा हाईकमान ने दिप्ती रावत का टिकट काटकर बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी बनाया।  श्री गैरोला क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर लगातार संघर्षरत रहे हैं। श्री गैरोला पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नजदीकी माने जाते हैं। वे त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में दर्जाधारी भी रहे। टिहरी में किशोर उपाध्याय को टिकट दिया गया है।  गुरुवार सुबह किशोर उपाध्याय के भाजपा में शामिल होने के साथ ही उन्हे टिहरी से प्रत्याशी बनाए जाना तय हो गया था। पार्टी ने सुबह ही किशोर को अधिकृत चुनाव चिन्ह देते हुए, शुक्रवार को नामांकन की तैयारी के लिए टिहरी रवाना कर दिया था।

 2,355 total views,  1 views today