देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने आज कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग में वन आरक्षी की पोस्ट को लेकर युवाओं को छलने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से जिस प्रकार से यह मामला लंबित पड़ा हुआ है और बार-बार इसमें घोटाले सामने आते रहे है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा पैसा लेकर नौकरी देने की है। रविंद्र सिंह आनंद ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जितने भी बेरोजगारों को नौकरी देने की बात की जा रही है सभी विभागों में घोटाले सामने आ रहे है। कभी कहीं ऑडियो लीक होता है जहां दो लाख रूपये मांगे जाते है तो कहीं कोई विडियो लीक होता है जहां बारह लाख रूपये मांगे जाते है।
इस पर रविंद्र सिंह आनंद ने प्रदेश के मुखिय पुष्कर सिंह धामी को आड़े हाथ लेते हुए हमला बोला और कहा कि उनका पूरा ध्यान सिर्फ अपने प्रचार और प्रसार पर केंद्रित है। उन्हें मुख्यमंत्री की सीट हजम नहंी हो रही है । आनंद ने आरोप लगाया कि धामी चाहते है कि उनका प्रचार हो। यह अगले चार माह मात्र अपने प्रचार में ही निकाल देना चाहते है और युवाओं के लिए उनका कोई विजन नहीं है। मात्र कोरी घोषणाएं करने से कुुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब एक डूूबता हुआ जहाज है। आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकार्ता घर घर जा कर लोगों से बात कर रहे है तो लोगों का गुस्सा बीजेपी के प्रति साफ दिखाई दे रहा है कि बीजेपी ने केवल युवाओं को छलने का काम किया है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का जो आंकड़ा है 23 प्रतिशत है वह उत्तराखण्ड में है वह भाजपा केे शासनकाल में हुआ है।