चकराता क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने समाल्टा स्थित महासू मंदिर में की पूजा-अर्चना

देहरादून। चकराता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने समाल्टा स्थित महासू मंदिर में मत्था टेककर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर नौटियाल ने महासू देवता से जीत की मन्नत मांगी। पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे।
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल ने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ चुका है। आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से क्षेत्र की जनता वंचित है। क्षेत्र में रोजगारपरक योजनाएं न बनने से युवा बेरोजगारी मारे दर-दर भटक रहा है। परेंशान लोग रोजी रोटी के संकट से निपटने के लिए लगातार क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं। कहा कि युवाओं को रोजगार देने व पलायन को रोकने के लिए वह क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं पर काम करेंगे। कहा कि जौनसार बावर प्राकृतिक रूप से अत्यंत रमणिक व सौंदर्यशाली है। जिसको विकसित करने की जरूरत है। प्रकृति ने जो वरदान जौनसार बावर की धरती को दिया है यदि उसको संवारा जाता है तो यहां के पर्यटक स्थल सोना उगलेंगे, जिससे क्षेत्र को आर्थिक मजबूती मिलेगी। साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिससे क्षेत्र में पलायन रुकेगा। कहा कि यातायात, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देकर उसमें सुधार किया जाएगा।

Loading