देहरादून। कांग्रेस के चार प्रमुख नेताओं धीरेंद्र प्रताप और रणजीत सिंह रावत) (दोनों कांग्रेस उपाध्यक्ष) विजय सारस्वत और सुमित हिरदयेश (दोनों महासचिव) ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के मौन व्रत पर जाने को कांग्रेस के जमीनी कार्यों से जनता में पढ़ती पकड़ को लेकर, भाजपा में फैल रही है बौखलाहट का प्रतीक बताया है।
चारों नेताओं ने कहा है कि भाजपा राज्य की जनता का कोरोना से बचाव करने में विफल रही है और उसे 2022 के विधानसभा चुनाव सामने दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा इसी हड़बड़ाहट में मदन कौशिक ने आज का मौन व्रत रखा जिसका सीधा संदेश यह गया कि भाजपा कांग्रेश के बढ़ते जनाधार से घबरा गई है और येन केन प्रकारेण सत्ता में बने रहने के लिए सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कोई भी नाटक करने को तैयार है। इन नेताओं ने कहा कि मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव जरूर जीतते रहे हैं परंतु उत्तराखंड के 12 अन्य जिलों से उनका कोई लेना-देना नहीं। अब जब उन्हें अध्यक्ष बना दिया गया है तो वह किसी तरह से अपनी कुर्सी को बचाने के लिए हाथ पांव मार रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता की सेवा का संकल्प लेकर कांग्रेस अपने अभियान में जुटी रहेगी और जनहित में जो भी संभव होगा उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।