जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा भंडारी बाग पार्कः सुनील उनियाल गामा

-महापौर एवं विधायक धर्मपुर ने किया भंडारी बाग में पार्क का लोकार्पण

देहरादून। महापौर सुनील उनियाल गामा ने आज स्थानीय भंडारी बाग में  ₹57 लाख से निर्मित पार्क का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह पार्क उत्तराखंड एवं देश के गौरव चीफ डिफेंस सर्विसेज स्व. बिपिन रावत के नाम पर किया जाएगा उन्होंने घोषणा की कि उनकी मूर्ति भी पार्क में लगवाई जाएगी। स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा की बढ़ती आबादी को देखते हुए निगम द्वारा नए-नए पार्क बनवाए जा रहे हैं और पुराने पार्कों का भी जीर्णाेद्धार करवाया जा रहा है गांधी पार्क का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ओपन जिम की स्थापना गांधी पार्क में की है परंतु जनता का अपेक्षित सहयोग जितना मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा है पार्कों के रखरखाव में स्थानीय नागरिकों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है उन्होंने उम्मीद जताई कि भंडारी बाग का यह पार्क इसी रूप में बना रहेगा और स्थानीय लोगों के काम आता रहेगा।
विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व में रुपए 13 लाख की लागत से यहां पर पार्षद कार्यालय तथा हॉल बनवाया था और अब भी प्रयास करेंगे कि यह क्षेत्र सीधे सहारनपुर मार्ग से जुड़ जाए विधायक ने भंडारी बाग में किए गए अन्य कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग एक करोड़ के कार्य वे अब तक भंडारी बाग में करवा चुके हैं और भविष्य की कई योजनाएं इस क्षेत्र के लिए अभी पाइपलाइन में हैं। महापौर एवं विधायक ने पार्क में पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम में महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, धर्मपुर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, महामंत्री दिनेश सती, पार्षद महिपाल धीमान, पूर्व पार्षद संतोष धीमान, किसान मोर्चा के सुभाष बालियान, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवत प्रसाद मकवाना, दिनेश डंडरियाल, हरीश बडोनी, विनोद थपलियाल, पवन गौड, शुभम तिवारी,नरेंद्र बत्रा, राजेश कुमार, बीना अग्रवाल, स्वाति मौर्य, सीमा हाडां, नमिता धीमान ,नगर निगम के अभियंतारजत कोठियाल, विनोद थपलियाल एवं अमृत योजना के नोडल अधिकारी आशीष कठैत सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Loading