प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। विशेष स्वच्छता सप्ताह के तहत केंद्र पोषित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में लाभार्थियों एवं परिजनों और बच्चों द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर अपने सोसाइटी परिसर से प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरडब्ल्यूए द्वारा भी सहयोग किया गया।

स्वच्छता अभियान एर्फोडेबल रेंटल हाउसिंग कांपलेक्स, ईडब्ल्यूएस हाउसिंग आमवाला तरला और हर्रावाला व चंद्रबनी वार्ड के लाभार्थियों द्वारा चलाया गया। इस कार्यक्रम में 134 लाभार्थियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान रमेश सिंह चौहान कलस्टर प्रभारी प्रधानमंत्री आवास योजना की देखरेख में चलाया गया।

Loading