महाशिवरात्रि से पहले धर्मनगरी में उमड़ने लगी कांविडयों की भीड

हरिद्वार। धर्मनगरी में कांविड़यों का भीड़ उमड़ने लगी है। बीरवार को हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ के चलते जाम लग गया। दिनभर हाईवे पर रुक-रुककर जाम लगता रहा।
कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद धर्मनगरी बोल बम के जयकारों से गूंजने लगी है। कोरोना संक्रमण के चलते कावड़ यात्रा पर प्रशासन द्वारा पिछले दो साल तक पूर्ण प्रतिबंध रहा। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के कारण महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
बीरवार को काफी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर उमड़ पड़े। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर दुकान करने वाले दुकानदार भी कांवड़ यात्रा के चलने पर काफी उत्साहित दिखे। फल विक्रेता सोनू ने कहा कि कोरोना के चलते पिछली बार महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा नहीं हुई थी। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि में अच्छी संख्या में कांवड़ यात्री आए हैं। जिसको देखकर लग रहा दुकान चल निकलेगी।
होटल संचालक कोमल ने कहा कि कोरोना के कारण दो साल मेरे होटल का काम पूरी तरह ठप रहा था, लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर काफी संख्या में कांवड़ यात्रियों के आने से फिर से काम के चल निकलने की उम्मीद बंध गई है।