सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना से बैराज को खतरा 

रूद्रप्रयाग। मंदाकिनी नदी पर निर्मित 99 मेगावाट की सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के बैराज में जलभराव से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भूकटाव की चपेट में आ गया है। कई स्थानों पर सड़क का निचला हिस्सा दरक रहा है। इससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। भैंसारी गांव के ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन व एलएंडटी से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय निवासी गुप्तकाशी व्यापार संघ के अध्यक्ष मदन सिंह रावत, भगवती प्रसाद जोशी, ग्राम प्रधान कल्पेश्वरी देवी आदि का कहना है कि पूर्व में कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने परियोजना की कार्यदायी संस्था एलएंडटी सहित शासन, प्रशासन व भू-वैज्ञानिकों से क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल का कहना है कि मामले की पूरी जानकारी लेकर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी।