देहरादून। देश मे पत्रकारों की सबसे बड़ी यूनियन “इन्डियन जर्नलिस्ट यूनिथन“(आईजेयू) के चुनाव में पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार “बलविंदर सिंह जम्मू“ को राष्ट्रीय अध्यक्ष व आन्ध्र प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार “डी सोमसुन्दर“ को राष्ट्रीय महासचिव निर्वाचित किया गया है। यूनियन के सेन्ट्रल रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोनों ही पदों पर निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ । पूरी निर्वाचन प्रक्रिया बिहार की राजधानी पटना मे हुयी। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखन्ड ने आईजेयू के नये अध्यक्ष बलविंदर सिंह जम्मू और महासचिव डी. सोमसुंदर को हार्दिक बधाई दी है। उल्लेखनिय है कि इस चुनाव मे आईजेयू से जुडे बीस से अधिक राज्यों के पत्रकार संगठनो ने भागीदारी निभाई।
