हरिद्वार। भोगपुर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कोरोनाकाल के समय आयुर्वेद और योग ने कोरोना को मात देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए हमें अब बढ़ चढ़कर आयुर्वेद और योग का प्रचार प्रसार करना होगा।
भोगपुर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कटियार ने कहा कि कोरोना काल में आयुर्वेद और योग ने कोरोना को मात देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लोगों ने कोरोना काल के समय योग और आयुर्वेद को अपनाकर अपने आपको स्वस्थ रखा। अगर नियमानुसार योग किया जाए तो शरीर स्वस्थ रहेगा। साथ ही कहा कि अब हमें बढ़-चढ़कर आयुर्वेद और योग का प्रचार-प्रसार करना होगा। जिले के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भोगपुर, बहादरपुर खादर, डाडा जलालपुर, सालियर, ढाढेकी ढाणा को उच्चीकृत कर आयुष हेल्थ एंव वेलनेस केंद्र बनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ इन केंद्रों पर मलेरिया, टाइफाइड आदि जांच की सुविधा भी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र सैनी, बिजेंद्र कुमार, राहुल कुमार, टेकचंद, केके शर्मा, दिनेश कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।