विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया

ऋषिकेश। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने कैंप कार्यालय में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किए बिना रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीमीटर, मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए।
          इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से पत्रकारों ने समाज में जन जागरूकता लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक तकनीकी और सोशल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष जहां नई चुनौतियां हैं वहीं दूसरी ओर इसकी प्रासंगिकता भी बढ़ी है।
        श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविड महामारी की पहली लहर के बाद अब दूसरी लहर के दौरान भी पत्रकार कोरोना योद्धा की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर और पूरी मेहनत के साथ फील्ड में कार्य कर रहे हैं।पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की तरह मीडिया की भी इस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका है।कोरोना काल में ज्यादातर पत्रकारों ने काम के दौरान अपने जान की बाजी लगा दी, अस्पताल से लेकर श्मशान तक और सड़क से लेकर खलिहान तक की रिपोर्टिंग की एवं आम लोगों की समस्या को सरकार के सामने लाए।उन्होंने कहा की पत्रकार निर्बाध खबरें देकर राज्य के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं, कोरोना और इससे जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।
        उन्होंने कहा कि हम सभी को सजगता से कोरोना का सामना करना है। इस कठिन परिस्थिति में सही और सटीक जानकारी जनता तक पहुंचे और अफवाहों को फैलने से रोककर एक पत्रकार ही आम जनता और सरकार के बीच की कड़ी बना रहता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, जितेंद्र चमोली, आशीष डोभाल, बसंत कश्यप, राजेश शर्मा, महावीर सिंह, सागर रस्तोगी, ईश्वर शुक्ला, दुर्गेश मिश्रा, विपिन,  रजत प्रताप सिंह, जय कुमार तिवारी, एसके विरमानी, देवेंद्र कुमार, नीरज गोयल, दीपक नारंग, भारतेंदु शंकर पांडे, वीरेंद्र चड्डा, सचिन वर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, विनीता, मनोज राठौर, रजनीश कुमार, मनीष शर्मा, प्रमोद नौटियाल, संजय शर्मा, विनय पांडे, राव राशिद, अमित कंडियाल, दिनेश सिंह सुरियाल, नीरज राणा, राहुल मिश्रा, यश कुमार, अनूप बहुगुणा सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद थे।