देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार आरटीपीसीआर नेगेटिव रिर्पोट बार्डर चैक पोस्ट पर दिखाया जाना अनिवार्य तो नहीं होगा किन्तु परीक्षार्थी द्वारा सम्बन्धित परीक्षा का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाए जाने पर ही बार्डर चैकपोस्ट से उत्तराखण्ड आने के लिए परीक्षार्थी व अभिभावकों को अनुमति दी जाएगी। उन्होनंे बताया कि जो परीक्षार्थी कंटेनमेंट जोन से आएंगे। उन्हें परीक्षा केन्द्र तक परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाने के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर जाकर परीक्षा देकर वापस आने की अनुमति दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा उन परीक्षार्थियों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने की व्यवस्था की जाएगी।