सुदूर छोटे से गांव के उभरते हुए टेबल टेनिस खिलाडी अर्पित ने किया कमाल

देहरादून | मेहनत और लगन हो तो कोई भी कार्य अपने सपने को लेकर पूरा किया जा सकता है इन्ही सपने को अपना बनाया है सुदूर क्षेत्र जोशीमठ फरकिया गांव के उभरते हुए टेबल टेनिस के खिलाड़ी अर्पित हिन्दवाल ने | जी हा अभी हालही मे सम्पन्न हुए
SFA टी टी प्रतियोगिता अंडर 17और अंडर 19 मे खिलाड़ी अर्पित हिन्दवाल गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम किये है | जानकारी हो की इसके पहले भी राष्ट्रीय खेल के अंडर 15 वर्ग मे केरल और बंगाल मे उत्तराखंड की तरफ से खेल चुके है | अर्पित स्कूल स्तर और क्षेत्रीय स्तर खेल महाकुंभ मे प्रतिभाग कर कई मेडल अपने नाम किये हुए है | जहाँ अर्पित विल फिल्ड स्कूल धर्मपुर देहरादून से शिक्षा ग्रहण कर रहे है, वही वर्तमान मे समर वेली मे टेबल टेनिस खेल का प्रशिक्षण ले रहे है | इस सफलता पर पीआरडी मे सेवारत और वरिष्ठ रंगकर्मी पिता प्रेम हिन्दवाल और माता तारा देवी
अपने बेटे के इस कामयाबी पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा की मुझे विश्वास है कि अर्पित एक दिन देश की तरफ से खेलते हुए अपने देश का नाम ऊँचा करेंगे |

Loading