सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में दून ग्रामर पब्लिक स्कूल भानियावाला के छात्र अंशुमान सेमवाल ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। दून ग्रामर पब्लिक स्कूल भानियावाला के छात्र अंशुमान सेमवाल ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यह शानदार सफलता हासिल कर उन्होंने अपने विद्यालय, क्षेत्र और माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने पिता खुशीराम सेमवाल, मां सुनीता सेमवाल और अपने गुरुजनों को दिया है। उन्होंने यह शानदार सफलता बगैर ट्यूशन पढ़े हासिल की है। अंशुमान सेमवाल ने स्कूल के अलावा घर में प्रतिदिन 7-8 घंटे पढ़ाई की। शानदार सफलता के लिए अंशुमान मेहनत, लगन और एकाग्रता को जरूरी बताते हैं। उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों ने इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है।
——————————————–

Loading