रूड़की। अनुश्रुति एकेडमी फॉर दी डेफ, आईआईटी रूड़की में वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। यह दिन छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के साथ-साथ अध्यापिकाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं की गतिविधियों के मूल्याकंन व उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित अध्यापिकाएँ एंव छात्र-छात्राओं दोनो ही गौरांवित महसूस करते है। विषेष आवश्यकता वाले यंे बधिर छात्र-छात्राएँ किसी भी प्रकार से सामान्य बच्चों से कम नहीं है।
इसका प्रमाण छात्र-छात्राओं का अंक प्रतिषत व उनकी सालभर की गतिविधियाँ रही जिसमें बच्चों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शित किया।
स्कूल का रिजल्ट 96 प्रतिशत रहा, जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 1 के रिशित ने 90.06 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और सीनियर वर्ग में कक्षा 7 के छात्र विशू ने 85.12 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 8 के छात्र आदित्य ने ऑलराउण्डर ट्रौफी पर अपना कब्जा जमाया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं प्रो0 नवनीत अरोड़ा, मैनेजर, प्रबन्ध समिति उपस्थित रहे और आज की मुख्य अतिथि एंव विद्यालय की अध्यक्षा डॉ. हेमा पंत के कर कमलों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र प्रदान किये गये।