देहरादून में कोरोना संक्रमित परिवार के लिए आशा की किरण बनी अंजू बारी

देहरादून। जीवन मे कुछ काम ऐसा कर जाऊ कि लोगांे के लिए एक अच्छा संसार बन जांऊ, जी हाँ यह वाक्यांश इस समय समाजसेवी अंजू बारी के लिए सटीक बैठता है। जानकारी हो कि इस कोरोना संकट के समय मे समर्पण फाउंडेशन संस्थापक अंजू बारी एवं उनकी टीम द्वारा देहरादून में कोरोना संक्रमित परिवार के लिए भगवान से कम नही है। वर्तमान में टीम समर्पण फाउंडेशन देहरादून में कोरोना संक्रमित परिवार के लिए भोजन के साथ अन्य जरूरत की वस्तुओं के माध्यम से मदद कर रही हैं। सबसे पहले घर से खाना बनाकर कोरोना संक्रमित परिवार के पास खाना पहुचांने का कार्य कर रही हैं। इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद में अपना हाथ बढाने पर समर्पण फाउंडेशन की संस्थापक अंजू बारी ने मदद कर रहे। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति आभार भी प्रकट किया।