अखिल गढ़वाल सभा की विशेष आमसभा कार्यकारिणी चुनाव कार्यक्रम घोषित, 22 दिसंबर को होगा मतदान

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की विशेष आमसभा कार्यकारिणी चुनाव 2024-27 के संबंध में हुई। इस मौके पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड की एक प्रतिष्ठित सभा है, इसकी एक अलग पहचान है। हम सबको अपनी सभा को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए ताकि हमारे समाज का और हमारे लोगों का पूरे उत्तराखंड में एक अलग पहचान हो। इसके उपरांत सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने अपने संबोधन में सभा की विगत तीन वर्षों के कार्य सभा में रखें। उन्होंने कहा कि सभा को आज इतनी ऊंचाइयों तक लाने वाले सभा के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय विशंभर दत्त चंदोला, स्वर्गीय पंडित उर्वी दत्त उपाध्याय, स्वर्गीय वीर सिंह ठाकुर के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। आज सभा के पास तीन स्थानों पर भवन व भूखंड हैं, जिसमें वर्तमान में इंदरपुर नवादा में लगभग 1 एकड़ भूमि है और उसमें विधायक बृजभूषण गैरोला की विधायक निधि से तीव्र गति से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ ही सभा की सॉन्ग एनक्लेव रायपुर में लगभग दो बीघा जमीन है, जिसमंे भी एक टिन सेड बन चुका है। इसके उपरांत आगामी 22 दिसंबर को सभा के होने वाले त्रैवार्षिक आम चुनाव का कार्यक्रम चुनाव अधिकारयों की उपस्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ डीएन भटकोटी द्वारा सभा के सम्मुख रखा गया। जो इस प्रकार से है-30 अक्टूबर को 11 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 11 दिसंबर को 10 से 2 बजे तक नामांकन होगा। 2 से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 4 बजे उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा। 13 दिसंबर को 10 बजे प्रातः से 1.00 बजे तक नामांकन पर आपत्ति, निराकरण एवं नाम वापसी होगी। 22 दिसंबर को 9.00 से 3.00 बजे तक मतदान होगा। 3.00 बजे के उपरांत मतपत्रों की गणना एवं विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
इसके पश्चात सभा की उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट ने किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला, सशसचिव दिनेश बौराई, पंडित उदय शंकर भट्ट, हरि भंडारी, श्रीमति उषा भट्ट, वीरेंद्र असवाल, सूर्य प्रकाश भट्ट, अब्बल सिंह नेगी, उदवीर पंवार, दयानंद सेमवाल, एम एस असवाल, दामोदर सेमवाल, सुखदेव भट्ट, दीपक उनियाल आदि उपस्थित थे।

Loading