त्योहारों से पूर्व, अमेज़न इंडिया ने 110,000 से ज्यादा नौकरियों के अवसरों का सृजन किया

देहरादून। अमेज़न इंडिया ने घोषणा करके बताया कि त्योहारों से पूर्व कंपनी ने अपने ऑपरेशंस के नेटवर्क में 110,000 नौकरियों के अवसरों का सृजन किया है। नौकरियों का सृजन करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप, इन अवसरों में भारत में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई आदि शहरों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं। इन भर्तियों में से ज्यादातर लोग अमेज़न के एसोशियट्स के मौजूदा नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे तथा उन्हें ग्राहकों के ऑर्डर सुरक्षित व प्रभावशाली तरीके से पहुंचाने के लिए पिक, पैक, शिप और आपूर्ति की प्रक्रिया में मदद करेंगे। इन नई भर्तियों में कस्टमर सर्विस एसोशिएट्स हैं, जिनमें से कुछ वर्चुअल कस्टमर सर्विस मॉडल का हिस्सा हैं। यह मॉडल अपने घर पर बैठकर काम करने का लचीलापन प्रदान करता है।
अखिल सक्सेना, वीपी- कस्टमर फुलफिलमेंट ऑपरेशंस, एपीएसी, मेना एवं लातम, अमेज़न ने कहा, ‘‘त्योहारों के मौसम के दौरान देश के ग्राहक अपने ऑर्डर्स की सुरक्षित, भरोसेमंद एवं तीव्र डिलीवरी के लिए अमेज़न पर भरोसा करते हैं। 110,000 कर्मियों का अतिरिक्त कार्यबल हमें अपने फुलफिलमेंट, डिलीवरी एवं कस्टमर सेवा की क्षमता को मजबूत करने में मदद करेगा और ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये भर्तियां हजारों लोगों को आजीविका एवं वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करेंगी।