-जीएमवीएन की बुकिंग पहुंची 14 करोड़ के पार
देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चल रही है। देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है।
श्री महाराज ने बताया कि भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद अब हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं। यात्रा को लेकर श्रृद्धालुओं जबरदस्त उत्साह है। चारधाम यात्रा को लेकर लोगों ने अपनी बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बुकिंग शुरू होने से टूर एवं ट्रेवेल्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और स्थानीय व्यापारियों को भी राहत मिली है। चारधाम एवं हेमकुण्ड साहिब हेतु अभी तक कुल 34 लाख के लगभग श्रद्धालु अपना आफलाइन एवं आनलाइन पंजीकरण करवा चुके हैं। जबकि श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री एवं हेमकुंड साहिब सहित अभी तक 15 लाख के लगभग श्रद्धालु अभी तक दर्शनों का लाभ उठा चुके हैं। इसके अलावा जीएमवीएन के गेस्ट हाऊसों की बुकिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब चारधाम का रुख करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी 2025 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के तहत अभी तक कुल 14, 25, 41075 (चौदह करोड़ पच्चीस लाख इकतालीस हजार पिचहतर) रुपये से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 05 वर्ष के पश्चात 30 जून 2025 को दिल्ली से प्रारम्भ हो रही है। इस यात्रा में इस वर्ष कुल 250 यात्री ही प्रतिभाग कर सकेंगे। अंतिम बार यह यात्रा वर्ष 2019 में संचालित हुई थी। उस दौरान कोरोना महामारी के कारण इस यात्रा को रोक दिया गया था। लेकिन इस वर्ष फिर से इस यात्रा का संचालन किया जा रहा है और इस वर्ष इस यात्रा में 50-50 यात्रियों के कुल 05 दल कैलाश यात्रा पर जायेंगे। पहला दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा। यात्रियों का अंतिम दल 22 अगस्त को चीन से भारत लौटेगा। इस यात्रा का संचालन कुमायूँ मण्डल विकास निगम नैनीताल द्वारा किया जा रहा है।इस यात्रा का रूट टनकपुर से धारचूला होते हुए कैलाश मानसरोवर जायेगा तथा वापसी में चौकोडी होते हुए अल्मोडा से वापसी करेगा। कैलाश मानसरोवर यात्रियों का मेडिकल परीक्षण दिल्ली में किया जायेगा। पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने बताया कि आदिकैलाश व ओमपर्वत की यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है और अब तक इस यात्रा के लिए 7,581 इनरलाईन परमिट भी जारी किये जा चुके हैं।