हादसाः एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरी कार, युवक की मौत

देहरादून। मसूरी क्षेत्र में झड़ीपानी रोड पर फिर भीषण हादसा हो गया। यहां एक कार लगभग उड़ने वाले अंदाजा में एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरकर पलट गई। हादसे टिहरी निवासी एक युवक की मौत हो गई।
मसूरी पुलिस के अनुसार टिहरी के जौनपुर क्षेत्र के थान भवान निवासी नीरज सिंह (42) वर्ष देहरादून की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान कार यूके 07 डी 8051 अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल नीरज को उप जिला चिकित्सालय मसूरी पहुंचाया गया था। जहां उपचार के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया। प्रथम रूप में पुलिस ने कार का ओवरस्पीड में होना माना है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
को भी इसी क्षेत्र में डीआईटी आईएमएस के छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें 05 युवक युवतियों ने दम तोड़ दिया था, जबकि 01 युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तब तकनीकी जांच में हादसे वाली जगह पर सड़क की चौड़ाई महज 14 फीट पाई गई थी।

Loading