देहरादून। आम आदमी पार्टी की देहरादून महानगर इकाई द्वारा राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 26 धामावाला में जनसंपर्क डोर-टू-डोर अभियान महानगर देहरादून कार्यकारिणी व प्रदेश पदाधिकारीगण के सहयोग से शुरू किया गया।
अभियान इस महत्वपूर्ण वार्ड के मुख्य बाजार क्षेत्रों तहसील चौक, न्यू रोड, डिस्पेंसरी रोड, पलटन बाजार, मोती बाजार में किया गया, जहां दुकानदारों एवं निवासियों ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों और कार्यों की प्रशंसा करते हुए आम आदमी पार्टी को सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अभियान में पैंफलेट वितरण करते हुए निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की 15 गारंटी भी जनता को बताई गई। निकाय चुनाव के दृष्टिगत जल्द ही पार्टी संगठन और चुनावी दावेदारी वार्ड में उतारी जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव जसबीर सिंह, प्रदेश सचिव श्याम लाल नाथ, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, महासचिव जितेन पंत, उपाध्यक्ष सी.पी. सिंह, सचिव चौधरी रविन्द्र कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर पंत, संयुक्त सचिव तारादत्त डंगवाल आदि उपस्थित रहे।
187 total views, 2 views today