आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर चलाया कैंपेन

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना से हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं, ऐसे में भाजपा की तीरथ सिंह रावत सरकार आंखें मूंदें हुये बैठी है। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कैंपेन के माध्यम से उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार पर आईसीयू बेड, आॅक्सीजन, वेंटिलेटर, वैक्सीनेशन व करोना संक्रमण रोकथाम हेतु संसाधन व सुविधायें तत्काल बढ़ाने के लिए दबाव बनाया गया।’ इस क्रम में आम आदमी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी व पू. जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार पंत व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान चलाया गया।