अलग से तीर्थाटन मंत्रालय की स्थापना होः मंत्री प्रसाद नैथानी, पीएम को लिखा पत्र

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने अपनी काम की बात के तहत केंद्र सरकार से तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए देश में अलग से तीर्थाटन मंत्रालय की स्थापना की मांग की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के साथ साथ राज्य में भी तीर्थाटन मंत्रालय अलग से स्थापित किया जाय।
नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है, जो उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहित समाज के हकों पर कुठाराघात है। उसे समाप्त किया जाय। साथ ही केंद्र द्वारा जो श्री बद्रीनाथ मास्टर प्लान के लिए 4900 करोड रुपए खर्च करने का बजट पास किया उस बजट को उत्तराखंड के 1000 तीर्थ स्थलों का मास्टर प्लान बनाकर वहां पर खर्चा किया जाय। जिसमें पंडा समाज व ग्रामीण जनता का भी हित होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि देवप्रयाग को कुंभ क्षेत्र का दर्जा विगत कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिया। लेकिन वर्तमान सरकार ने इस वर्ष के कुंभ के लिए एक रुपया की भी व्यवस्था नहीं की। उल्टा जो कुंभ स्नान की तिथि बताई गई थी उसको भी निरस्त किया गया है, जो कि सरासर न्याय संगत नहीं है और यह धर्म विरुद्ध कार्य है। इसका कांग्रेस विरोध करती है।