श्री जी की शोभायात्रा का किया गया आयोजन

देहरादून। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्मकल्याणक महामहोत्सव के उपलक्ष्य में देहरादून जैन समाज में आज परम पूज्य गिरनार पीठाधीश क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन गांधी रोड से श्री जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक पूजन, प्रातः 8 बजे फल वितरण दून चिकित्सालय देहरादून में (जैन मिलन देहरादून के तत्वाधान में) किया गया। प्रातः 9 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर मनोहर लाल जैन धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं आचार्य विद्यासागर विवार मंच द्वारा आयुर्वेद परामर्श एवं यथासंभव दवाएं तथा पैथोलॉजी जांच भी निःशुल्क की गयी। रथ यात्रा का प्रारंभ जैन धर्मशाला से प्रातः 10 बजे  बड़े हर्षाेल्लास के साथ भक्ति के साथ हुआ। ’रथ यात्रा हेतु बोलियां ख्वासि के लिए सुरेश जैन हिमांशु जैन, सारथी के लिए  लोकेश जैन कुबेर के लिए अमित जैन हर्ष जैन, जिनवाणी माता का रथ राजेश जैन सारथी के लिए उदित जैन कुबेर के लिए सतीश जैन, रथ की आरती का सौभाग्य विनोद जैन रामपुर वाले ऐरावत रावत हाथी पर राशि जैन को प्राप्त हुआ’। शोभा यात्रा का संचालन जैन मित्र मण्डल द्वारा किया गया। श्री जी की भव्य शोभा यात्रा (रथ यात्रा) रथयात्रा श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन से प्रारम्भ होकर भगवान महावीर चौक, झण्डा बाजार, अखाड़ा बाजार, मोती बाजार, पल्टन बाजार, घण्टाघर, पंचायती मंदिर, डिस्पेंसरी रोड, धामावाला, राजा रोड से गांधी रोड होते हुए वापिस श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर पर सम्पन्न हुई। जैन एकता समिति की कार्यकारिणी द्वारा सूक्ष्म जल-पान की व्यवस्था की गयी। श्री जी की आरती (बोली लेने वाले परिवार द्वारा) तत्पश्चात अभिषेक किया गया। विशेष सहयोग रूढामल सुनील जैन (सुनील एंड क०), सुशील जैन, राज किरन जैन (म सुशील डिपार्टमेन्टल स्टोर), नीरज कुमार मयंक कुमार जैन (बर्तन वाले), राजीव जैन (मै० मेहर चन्द जैन एण्ड सन्स) के सौजन्य से सायं 7 बजे भगवान महावीर स्वामी का भव्य पालनाप्रभु समर्पण समिति, जिनवाणी जागृति मंच, महिला जैन मिलन प्रगति, शुभकामना परिवार, श्री 1008 पार्क्षनाथ-पदमावती के तत्वावधान में मुख्य अतिथि दिनेश जैन, सूर्या कन्स्ट्रक्शन,चित्र अनावरण प्रवीन जैन, सेन्ट्रल बैंक दीप प्रज्ज्वलन अजय जैन रहे। इस  अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद  जैन, सचिन  जैन,  सतीश  जैन,  संदीप जैन, संजय जैन, डॉ संजीव जैन उपस्थित रहे।

Loading